रायपुर। Mission 2023: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व लगातार छत्तीसगढ़ (PM Modi will come to Raigarh Chhattisgarh) पर फोकस कर रहा है। इसी कड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 से 26 जुलाई की बीच रायगढ़ में बड़ी चुनाव आम सभा को संबोधित करने छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
Mission 2023: हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कोई अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। मगर बीजेपी संगठन की ओर से रायगढ़ में पीएम की आम सभा की तैयारी शुरु कर दी गई है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/7-जुलाई-को-Pm-मोदी-करेंगे-चुनावी-शंखनादकेंद्रीय-मंत्री-भी.jpeg)
Mission 2023: बता दें कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की धुआंधार चुनावी सभाओं के सहारे छत्तीसगढ़ में अपने पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी में जुटी है। केंद्रीय मंत्री लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 7 जुलाई को रायपुर में आम सभा को संबोधित कर चुके हैं।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1024x208.jpg)
Mission 2023: आम सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और किसानों से धान खरीदी को लेकर प्रदेश भूपेश बघेल सरकार को निशाने पर लिया था। आम सभा में उन्होंने छत्तीसगढ़ी में बदलबो ए दारी बदलबो का चुनावी नारा दिया था।
Mission 2023: सीएम भूपेश बघेल को उन्हीं के गृह जिला में घेरने की तैयारी
प्रधानमंत्री के रायपुर दौर के तत्काल बाद बीजेपी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया जिसमें दुर्ग सांसद विजय बघेल को संयोजक बनाया गया है। बता दें सांसद विजय बघेल और सीएम भूपेश बघेल आपस में रिश्तेदार हैं तथा दोनों का गृह जिला दुर्ग है।
![Mission-2023-MP-Vijay-Baghel-said-on-the-manifesto-–-BJPs-manifesto-will-be-made-on-the-ground-it-will-not-be-a-bundle-of-lies-like-Congress](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Mission-2023-MP-Vijay-Baghel-said-on-the-manifesto-–-BJPs-manifesto-will-be-made-on-the-ground-it-will-not-be-a-bundle-of-lies-like-Congress.jpg)
Mission 2023: कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल का उन्हीं के गृहजिले में घेरने की पुरजोर कोशिश करेगी ताकि प्रदेश के बाकी जिलों में पार्टी की दमदार मौजूदगी दर्ज हो सके।
Mission 2023: 14 को रायपुर आएंगे गृहमंत्री शाह
चूंकि चुनाव में तीन माह ही शेष है। इसलिए विधानसभा चुनाव का माहौल पीएम की सभा से कराकर बदलने की रणनीति पर भाजपा काम कर रही है। बाकी चुनावी रणनीति खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/amit-shah-001.jpg)
Mission 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को रायपुर दौरे पर आएंगे। यहां वे पिछले सप्ताह दिए गए कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही अल्पकालीन विस्तारकों द्वारा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों बूथ स्तर पर जाकर किए गए सर्वे रिपोर्ट को लेकर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। साथ ही कमजोर सीटों को लेकर विशेष फोकस करने की रणनीति बनाएंगे। इसके अलावा घोषणा पत्र समिति की बैठक लेकर इस पर चर्चा करेंगे।