रायपुर। Mission 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को होने वाला रायपुर दौरा ऐन वक्त पर टल गया है। अमित शाह प्रदेश आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक लेने रायपुर आने वाले थे।
Mission 2023: अब अमित शाह की जगह बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर संगठन नेताओं की बैठक लेंगे। बता दें कि प्रदेश प्रभारी और अब चुनाव प्रभारी बना दिए गए ओम माथुर रायपुर में स्थानीय नेताओं की एक बैठक ले सकते हैं।
![Mission 2023: Union Home Minister Amit Shah postpones Raipur stay, party's Chhattisgarh in-charge Om Mathur will hold meeting](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/amit-shah-001.jpg)
Mission 2023: बैठक में केंद्रीय नेतृत्व से लगातार मिल रहे फीडबैक के आधार पर प्रदेश भाजपा अपनी रणनीति पर चर्चा कर आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने अपनी रणनीति तैयार करेगी।