Resignation of MLA Brijmohan Agarwal: विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के ​बंगले में पहुंचकर सौंपा अपना इस्तीफा, देखें वीडियो…क्या कहा

रायपुर। Resignation of MLA Brijmohan Agarwal: 8 बार के भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मौलश्री स्थित निवास कार्यालय में पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस अवसर पर उनके साथ सचिव दिनेश शर्मा, रायपुर पश्चिम विधायक पुरंदर मिश्रा, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा भी उपस्थित थे।

Resignation of MLA Brijmohan Agarwal: लोकसभा चुनाव 2024 में रायपुर सीट से सांसद चुने गए बृजमोहन अग्रवाल 2023 में रायपुर दक्षिण सीट से विधायक चुने गए थे। विष्‍णुदेव साय सरकार में उन्‍हें कैबिनेट मंत्री बना गया। पहले विधानसभा फिर लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश की सबसे बड़ी लीड लेकर लगातार चुनाव जीते हैं। वे लगातार 8 बार विधायक चुने जा चुके हैं।

Resignation of MLA Brijmohan Agarwal: बृजमोहन अग्रवाल कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष रहें हैं। अविभाजित मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री रहने के अलावा छत्तीसगढ़ की सरकार में तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं। भाजपा विधायक दल के सदन में मुख्य सचेतक भी रहे हैं। राजिम में राजिम कुंभ करवा कर उन्होंने राजिम कुंभ को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *