Mumbai Incident: मुंबई में लहरों में बह गया कपल, पत्नी की मौत, चट्टान पर बैठकर बना रहे थे वीडियो, देखें खौफनाक वीडियो

मुंबई। Mumbai Incident: मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में समुद्र में चट्‌टान पर बैठकर फोटो क्लिक करवा रहा एक कपल लहरों में बह गया। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। पति का नाम मुकेश (35) और पत्नी का नाम ज्योति (32) बताया गया है।

Mumbai Incident: ये हादसा तब हुआ जब यह कपल अपने बच्चों और परिवार के लोगों के साथ पिकनिक मनाने निकला था। जब महिला पानी में बही तो बच्चे मम्मी-मम्मी चिल्लाते रह गए। वीडियो में ये पूरा वाकया कैद हो गया।

Mumbai Incident: हादसे वाले दिन परिवार जुहू चौपाटी पर पिकनिक मनाने निकला था, लेकिन हाई टाइड के चलते उन्हें जुहू बीच पर एंट्री नहीं मिली। इसके बाद परिवार बांद्रा बैंडस्टैंड पहुंचा। बांद्रा फोर्ट पहुंचकर परिवार समुद्र के पास खड़े होकर तस्वीरें लेने लगा।

Mumbai Incident: इसके बाद मुकेश (35) और ज्योति (32) समुद्र में कुछ दूर जाकर चट्‌टान पर बैठ गए और फोटो-वीडियो क्लिक करवाने लगे। परिवार के लोग दूर से वीडियो क्लिक करते हुए उन्हें किनारे पर आने को बोलते रहे, लेकिन कपल वहीं बैठा रहा। इतने में ही एक बेहद ऊंची लहर दोनों को अपने साथ बहाकर ले गई।

Mumbai Incident: मुकेश ने ज्योति की साड़ी पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना जोरदार था कि ज्योति दूर बह गई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए मुकेश के पैर पकड़कर उसे पानी से बाहर खींचा।

Mumbai Incident: वहां मौजूद और लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार को कोस्टगार्ड्स को ज्योति की बॉडी मिली।

Mumbai Incident: मार्वे बीच पर नहाने गए 5 लड़के पानी में डूब

वहीं, रविवार को मुंबई के मार्वे बीच पर नहाने गए 5 लड़के पानी में डूब गए। ये सभी लड़के 12 से 16 साल के थे। इनमें से दो काे रेस्क्यू कर लिया गया है।

READ MORE-Breaking News: नदी में डूबी लाश को निकालने पानी में उतरे थे टीआई..खुद डूब गए मौत

READ MORE-CG News: तांदुला स्टॉप डैम में तेज बहाव में बह गए दो युवक लापता, बाइक धोते फिसला पैर, सुबह से सर्चिंग शुरू

READ MORE-Crime News: थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 11 लाख में तय हुआ था सौदा

READ MORE-Crime Breaking: पति-पत्नी बिस्तर पर खेल रहे थे खेल, मैं मर गया तो क्या तुम भी जान दे दोगी, फिर…..

READ MORE-bride cheated groom in honeymoon : हनीमून पर आई दुल्हन थिएटर से फरार, इंटरवल में दूल्हे को धोखा दे गई नई नवेली दुल्हन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *