मुंबई। Mumbai-Nashik Highway Accident: मुंबई-नासिक हाईवे पर हुए सड़क हादसे में बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को रौंद डाला जिसमें 1 की मौत, 3 की हालत गंभीर है। हादसा उस वक्त हुआ जब कंटेनर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1024x208.jpg)
Mumbai-Nashik Highway Accident: बताया जा रहा है कि रविवार को एक तेज रफ्तार सीमेंट मिक्सर ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह भयानक हादसा ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास हुआ है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Mumbai-Nashik-Highway-Accident-Truck-rams-several-vehicles-1-dead-3-in-critical-condition-PUC-van-blown-up.jpg)
Mumbai-Nashik Highway Accident: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चूनाभट्टी के पास एक तेज़ रफ़्तार आरसीसी मिक्सर ट्रक ने चार वाहनों को कुचल दिया। मिक्सर ट्रक ने दो एक्टिवा, एक मोटरसाइकिल और एक पीयूसी वैन को टक्कर मार दी। टक्कर से पीयूसी वैन के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से फिसलन भरी सड़क के कारण यह हादसा हुआ।