Murder: डबरी किनारे मिली लड़की की मिली लाश, आधा हाथ खा गए कुत्ते, मौके पर पुलिस मौजूद

बलौदाबाजार/पलारी। Murder: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले पलारी थाना क्षेत्र में मुक्तिधाम के डबरी किनारे युवती की क्षतविक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक के एक हाथ के आधे हिस्से को कुत्तों ने खा लिया है। इसके अलावा चबूतरे से लेकर डबरी तक घसीटने के निशान हैं।

Murder: पास में खून ही खून फैला हुआ था। इसी वजह से आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक युवती की उम्र 25 से 30 साल के बीच रही होगी।

Murder: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिधपुरी पलारी मार्ग से करीब 100 मीटर दूर कौड़िया गांव के मुक्तिधाम के पास रविवार सुबह लोग अपने.अपने खेतों पर गए हुए थे। इसी दौरान एक शख्स डबरी तक गया, तब उसे बदबू आई। इस पर वह पास तक गया। जिसके बाद उसने देखा कि डबरी किनारे एक युवती की लाश पड़ी है।

READ MORE-woman’s undergarments stolen: छत पर सूखने के लिए रखा महिला का अंडरगारमेंट्स हो जाता था गायब, जब किया स्टिंग तो हो गया बवाल, 20 गिरफ्तार

Murder: आस-पास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आस.पास कुछ कुत्ते भी घूम रहे थे। लड़की का शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था। इसके बाद लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की फॉरेंसिक टीम पहुंची।

Murder: पुलिस के मुताबिक युवती की उम्र 25 से 30 साल के बीच रही होगी। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। सिर पर किसी भारी चीज से मारने के निशान हैं। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की शिनाख्त की जा रही है।

READ MORE-CG Crime: वैगनआर से पहुंचे बदमाशों ने शहर में खुलेआम चलाई गोली, फायरिंग के बाद फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *