Murder: बोरवेल से मिली जैन मुनि की लाश, हत्या के बाद शव के टुकड़े किए, 2 गिरफ्तार

बेलगावी (कर्नाटक)। Murder: कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोड़ी तालुक में एक जैन मुनि के शव के टुकड़े बोरवेल से बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध नारायण बसप्पा मादी और हासन दलायथ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 वर्ष से नंदी पर्वत जैन बसदी में रह रहे थे।

Murder: अधिकारी ने बताया, छह जुलाई को बसदी भीमप्पा उगारे के प्रबंधक ने जैन मुनि के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पूछताछ में पता चला कि जैन धर्म के दिगंबर संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाले मुनि पैसे उधार देते थे। बताया जाता है कि संदिग्धों ने उनसे पैसे उधार लिए थे।

Murder: अधिकारी ने कहा कि जब मुनि ने आरोपियों से उधार दिए गए पैसे के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने उनकी हत्या कर दी। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जैन मुनि की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामले की गहन जांच करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि दोषियों को अदालत से सजा मिले।

READ MORE-CG Crime: धोखेबाज गर्लफ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवा दिया प्रेमी का मर्डर, हत्या के प्री-प्लान का पुलिस ने किया खुलासा

READ MORE-Crime News: सेक्स के लिए राजी नहीं हुई बीवी, गुस्से में आकर पति ने कर दिया ये कांड

READ MORE-CG sex racket : रिहायशी कालोनी के मकान में बाहर से बंद था ताला…अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, भिलाई से होती थी कालगर्ल्स की सप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *