Murder Mystery: अंकित की गर्ल्सफ्रेंड माही ही निकली जहरीली नागिन, बॉयफ्रेंड को सांप से डसवाया, सपेरे के साथ 2 बार हमबिस्तर होकर मंगवाया जहरीला सांप, फिर….

हल्द्वानी। Murder Mystery: उत्तराखंड के हल्द्वानी में युवा कारोबारी अंकित चौहान के कत्ल के मामले में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड डौली उर्फ माही आर्या ने अपने बॉयफ्रेंड से छुटकारा पाने के लिए संपेरे के जहरीला सांप मंगा कर उसे डसवाकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Murder Mystery: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डौली उर्फ माही आर्या अपने बॉयफ्रेंड अंकित के साथ रिलेशनशिप में थी। वह अपनी जिंदगी में अंकित के दखल से तंग आ चुकी थी। इस दौरान माही की दीप कांडपाल नाम के युवक के साथ नजदीकियां बढ़ीं, तो उन्होंने अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला। दोनों ने इस प्लानिंग में एक सपेरे रमेश नाथ को भी अपने साथ शामिल कर लिया।

Murder Mystery: 2 बार हमबिस्तर होकर सपेरे को लिया भरोसे में

सपेरे को अपने साथ करने के लिए माही ने उसके साथ दो बार शारीरिक संबंध भी बनाए थे। वहीं जहरीला सांप लाने के एवज में उसे 10 हजार रुपए भी दिए। पुलिस गिरफ्त में सपेरे ने खुद इस बात का खुलासा किया है।

Murder Mystery: जांच के दौरान अंकित की कॉल डिटेल से माही और माही की कॉल डिटेल से सपेरे रमेश नाथ और दीप कांडपाल का पता चला। उनकी तलाश की गई, रमेश को पकड़ लिया गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और हत्याकांड से जुड़ी सभी जानकारी दी।

Murder Mystery: माही के घर के बाहर अक्सर नजर आती थीं महंगी गाड़ियां

जानकारी के अनुसार, हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही अपने माता-पिता से अलग रहती थी। उसके पड़ोसियों का कहना था कि माही का चाल-चलन सही नहीं था। उसके घर के बाहर अक्सर महंगी गाड़ियां खड़ी दिखती थीं।

Murder Mystery: वह कई लोगों के साथ आती-जाती भी दिखती थी। उसने अपने बॉयफ्रेंड अंकित को जिस सपेरे से कटवाया, उसे वह अपना गुरु मानने लगी थी और उसने उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाए थे।

Murder Mystery: कार में मिला था अंकित का शव

नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिस तरह से गाड़ी में अंकित चौहान की लाश मिली थी और कार का एसी ऑन था, तो माना जा रहा था कि एसी की गैस से दम घुटने की वजह से उसकी मौत हुई होगी।

Murder Mystery: लेकिन, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के जहर से मौत होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद जांच की दिशा बदल गई। इस खौफनाक साजिश में माही, उसकी नौकरानी, नौकरानी का पति, सपेरा रमेश नाथ और दीप कांडपाल को गिरफ्तार ​कर लिया गया है।

READ MORE-woman’s undergarments stolen: छत पर सूखने के लिए रखा महिला का अंडरगारमेंट्स हो जाता था गायब, जब किया स्टिंग तो हो गया बवाल, 20 गिरफ्तार


READ MORE-CG Crime: धोखेबाज गर्लफ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवा दिया प्रेमी का मर्डर, हत्या के प्री-प्लान का पुलिस ने किया खुलासा

READ MORE-Crime Breaking: पति-पत्नी बिस्तर पर खेल रहे थे खेल, मैं मर गया तो क्या तुम भी जान दे दोगी, फिर…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *