भोपाल/सोहागपुर। National Shooter Bandhavi Singh: सोहागपुर की लाडली बांधवी सिंह ने एशिया के सबसे बड़ा खेल संस्थान भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के अंतर्गत नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान(NSNIS) पटियाला भारत से कोच का सर्टिफिकेट प्राप्त कर एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है।

National Shooter Bandhavi Singh: बता दें कि बांधवी ने कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है, उन्हें शूटिंग विरासत में मिली है। उनके पिता यशवर्धन सिंह भी शूटर रह चुके हैं। दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई कर रहीं बांधवी कॉलेज में ही शूटिंग प्रैक्टिस करती हैं।



National Shooter Bandhavi Singh: 19 साल की बांधवी सिंह ने इससे पहले नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में ओलिंपिक कोटा दिलाने वाली सीनियर शूटर अंजुम मुदगिल को हरा चुकी हैं। बांधवी पहले भी नेशनल खेल चुकी हैं।
National Shooter Bandhavi Singh: हॉकी के 6 नेशनल टूर्नामेंट खेल चुकी हैं बांधवी
बांधवी शूटिंग से पहले हॉकी खेलती थीं। उन्होंने छह नेशनल टूर्नामेंट में प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया। वे पिछले साल बेस्ट गोलकीपर भी चुनी गई हैं। हॉकी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि मैं खुद कुछ करना चाहती थी और हॉकी टीम गेम है। इसलिए शूटिंग को चुना।
National Shooter Bandhavi Singh: बांधवी के नाना 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ जंग में भारतीय सेना का हिस्सा रहे हैं। दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत बांधवी सिंह के फूफाजी थे। बांधवी सिंह मधुलिका रावत के छोटे भाई कुंवर यशवर्धन सिंह की बेटी हैं।
