रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने अपने संसद में पूछे गए सवाल के जवाब से प्रदेश की कांग्रेस सरकार तिलमिला गई है। लेकिन, अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है। उन्होंने कहा है कि ये आंकड़े राज्य के स्वास्थ्य विभाग के डाटा बैंक से लिये गए हैं।