New Film Directors Shall Make Films In Bollywood

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

साल 2020 में कई नए अभिनेता-अभिनेत्रियां तो बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करेंगे ही, साथ ही कई नए निर्देशक भी अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। करीब 13 निर्देशक ऐसे हैं, जो इस साल बड़ी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज करेंगे। कुछ समय पहले नवागंतुक निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ का करिश्मा तो हम सबने देखा ही था। बहुत जल्द अभिषेक दुधैया की फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ हमारे सामने होगी। साथ ही, हम हार्दिक मेहता की फिल्में ‘कामयाब’ और ‘रूही अफजान’ भी देखेंगे। हार्दिक इससे पहले राजकुमार राव स्टारर साल 2016 की फिल्म ‘ट्रैप्ड’ का सह-लेखन कर चुके हैं।

ऐसा विरले ही होता है कि आपकी पहली फिल्म रिलीज हो और वह 250 करोड़ जैसी मोटी धनराशि कमा ले जाए। ओम ने अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ के साथ यह कर दिखाया। वह कहते हैं, ‘आखिरकार सिनेमा एक निर्देशक की ही अभिव्यक्ति है। निर्देशक के हाथ में पूरी तरह कमान दे देना हमेशा सही रहता है। खास तौर पर ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ जैसी फिल्म में, जिसमें तमाम विजुअल इफेक्ट भी थे।’

बॉलीवुड राउंड अपः पढ़ें बॉलीवुड की 10 बड़ी खबरें और गॉसिप

दीया मिर्जा ने डिवोर्स पर की खुलकर बात, बोलीं- डिवोर्स के बाद लोगों का बर्ताव बदला है जो मुझे चोट पहुंचाता है

ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन नए निर्देशकों की बाबत कहते हैं, ‘बीते साल भी सात से आठ निर्देशक ऐसे थे, जिन्हें अपनी पहली फिल्म के साथ ही बेशुमार सफलता मिल गई थी। नए निर्देशकों की फिल्मों में एक ताजगी होती है, जो पहली बार दर्शकों के सामने पेश होती है। ऐसा हर दशक में होता है। सूरज बड़जात्या, आदित्य चोपड़ा के करियर की शुरुआत के वक्त भी ऐसा ही हुआ था। इनका किस्सागोई का अपना तरीका था।’

हार्दिक का मानना है कि बतौर निर्देशक बॉलीवुड में शुरुआत करना आसान नहीं है। वह कहते हैं, ‘मैंने निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी को असिस्ट किया था। उन्होंने ही मेरा हौसला बढ़ाया कि मैं खुद एक फिल्म निर्देशित करूं। मुझे इस प्रेरणा को लंबे समय तक बरकरार रखना पड़ा।’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *