NIA Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान आईईडी विस्फोट मामले में एनआईए की छापेमारी,संदिग्धों की हुई पहचान

रायपुर। NIA Raid in Chhattisgarh: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव आईईडी विस्फोट मामले में कई स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी की तरफ से एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

NIA Raid in Chhattisgarh: यह विस्फोट भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं द्वारा उस समय किया गया था जब मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों का एक काफिला 17 नवंबर को मतदान के बाद बड़ेगोबरा गांव से लौट रहा था।

NIA Raid in Chhattisgarh:एनआईए के बयान में कहा गया है कि हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एडहॉक 615 बटालियन का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया। बयान में कहा गया कि एनआईए की टीमों ने शनिवार को मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत सुदूर छोटेगोबरा गांव के माओवाद प्रभावित संवेदनशील इलाके में नौ संदिग्धों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली।

कई मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण जब्त

NIA Raid in Chhattisgarh: एजेंसी ने बताया कि अभियान के दौरान कई मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। बयान में कहा गया कि मार्च में मामले की जांच अपने हाथ में लेने वाली एनआईए ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के कुछ समर्थकों/मददगारों की पहचान संदिग्धों के रूप में की है, जो हमले को अंजाम देने में संगठन का समर्थन करने में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *