PM Modi Sela Tunnel: पीएम मोदी आज करेंगे सेला टनल का उद्घाटन, तवांग जिले को मिलेगी अरुणाचल प्रदेश के बाकी हिस्सों से कनेक्टिविटी

PM Modi Sela Tunnel:

नई दिल्ली। PM Modi Sela Tunnel: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में 825 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सेला सुरंग(Sela Tunnel) परियोजना में दो सुरंगों का शुभारंभ करेंगे। इन सुरंगों में 8.780 किमी लंबी सड़क शामिल है। सुरंगों और लिंक सड़कों समेत परियोजना की कुल लंबाई करीब 12 किमी है। इसके अलावा पीएम पश्चिम कामेंग जिले के बैसाखी में एक समारोह में करीब 20 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की नींव फरवरी 2019 में रखी थी।

PM Modi Sela Tunnel: हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी सेला टनल

PM Modi Sela Tunnel: दो सुरंगों में से, पहली 980 मीटर लंबी सिंगल-ट्यूब सुरंग है। दूसरी 1.5 किमी लंबी है, जिसमें आपात स्थिति के लिए एक एस्केप ट्यूब है। सेला-चारबेला रिज से होकर गुजरने वाली और न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) से निर्मित यह सुरंग 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह सुरंग दुनिया की सबसे लंबी द्वि-लेन सुरंग होगी। यह असम के तेजपुर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग से जोड़ने वाली सड़क पर तवांग क्षेत्र के लिए हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

PM Modi Sela Tunnel: तवांग का समारिक महत्व

PM Modi Sela Tunnel: बता दें कि चीन सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट होने के कारण सेला सुरंग रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। इसकी खुदाई 13 हजार 800 फीट सेला दर्रे के नीचे की गई है, जो तवांग जिले को अरुणाचल प्रदेश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। यह अक्सर बर्फबारी और भूस्खलन के कारण बंद रहता है। सुरंग पूरे साल तवांग और चीन की सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों तक पहुंच प्रदान करेगी। इस सुरंग के शुरु होने से भारतीय सेना को भी काफी मदद मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि सुरंग के अंदर कई तरह के सुरक्षा उपाय किए गए हैं।


READ MORE-Congress Lok Sabha candidates first list: वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल होंगे उम्मीदवार,बिलासपुर सहित 5 सीटों पर फंसा पेंच, देखें किसे कहां मिली टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *