PM Modi X Followers: पीएम मोदी के ‘X’ फॉलोअर्स का आंकड़ा 10 करोड़ के पार, एलन मस्क ने दी बधाई

PM Modi X Followers: PM Modi’s ‘X’ followers crossed 10 crore mark, Elon Musk congratulated him

नई दिल्ली। PM Modi X Followers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘X’ अकाउंट पर 10 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ने शुक्रवार (19 जुलाई) को पीएम मोदी को बधाई दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया, ’10 करोड़ फॉलोअर्स पर गर्व है। इस जीवंत माध्यम पर रहकर लोगों से जुड़ना और विभिन्न चर्चाओं में हिस्सा लेना सुखद है।’

PM Modi X Followers: वैश्विक नेताओं में सबसे आगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी के ‘X’ फॉलोअर्स की संख्या अन्य वैश्विक नेताओं जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (3.81 करोड़) और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन (2.15 करोड़) से भी ज्यादा है। पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या दुबई के शासक शेख मोहम्मद (1.12 करोड़) और पोप फ्रांसिस (1.85 करोड़) से भी अधिक है। मौजूदा समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मोदी से ज्यादा लोकप्रिय कोई दूसरा नेता नहीं है।

PM Modi X Followers: यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी सबसे आगे

पीएम मोदी की लोकप्रियता सिर्फ ‘X’ तक सीमित नहीं है। उनके (YouTube Subscribers) यूट्यूब पर 2.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम (Instagram Followers) पर 9.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं। पीएम मोदी की सोशल मीडिया प्रेजेंस अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लगातार बढ़ रही है। पीएम मोदी ने अपने ‘X’ हैंडल पर राजनेताओं से मुलाकात की तस्वीरें और कई कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते रहते हैं।

PM Modi X Followers: कई ग्लोबल हस्तियों से आगे निकले पीएम मोदी

पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या टेलर स्विफ्ट , लेडी गागा और किम कार्दशियन जैसी ग्लोबल हस्तियों से भी ज्यादा है। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार जूनियर से भी पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या अधिक है। पीएम मोदी को कई विदेशी संस्थाओं ने दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता भी करार दिया है। बीते साल अमेरिकी संस्था की ओर से किए गए सर्वे में पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी ज्यादा लोकप्रिय नेता बताया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *