Qatar: नई दिल्ली : क़तर से भारत के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कतर के अदालत ने 8 पूर्व भारतीय नेवी ऑफिसरों की मौत की सजा पर रोक लगा दी है. बीते साल कतर में 8 पूर्व भारतीय नेवी ऑफिसर गिरफ्तार कर कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.
Qatar: आपको जानकारी हो कि, भारतीय नौसेना के आठ पूर्व ऑफिसर अगस्त 2022 से ही कतर के जेल में बंद हैं. इस मामले जानकार लोगों का कहना है कि इन सभी पर जासूसी करने का आरोप लगाया गया है. मौत की सजा पर रोक के बाद विदेश मंत्रालय का बयान आया है.
Qatar: विदेश मंत्रालय ने कहा, ”विस्तृत फैसले की कॉपी का इंतजार है. हमारी कानूनी टीम अगले कदम को लेकर आठों भारतीयों के परिवारों के संपर्क में हैं. सुनवाई के दौरान एंबेसडर और अधिकारी कोर्ट में मौजूद रहे.’