Rahul Gandhi: सूरत जाने से पहले राहुल गांधी से मिलीं सोनिया, प्रियंका गांधी सहित तीन सीएम रहेंगे मौजूद, कैसे चलेगी कोर्ट की प्रक्रिया यहां जानें सब कुछ

सूरत। Rahul Gandhi: लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के 11 दिन बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को सूरत कोर्ट जा रहे हैं। दोपहर में वो सूरत के लिए रवाना होंगे। उससे पहले सोनिया गांधी राहुल के सरकारी बंगले पर पहुंचीं और उनसे मुलाकात की। राहुल के साथ प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा लीगल टीम भी सूरत जा रही है।

Rahul Gandhi: बता दें कि 2019 में मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर सूरत की कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, कोर्ट ने जमानत देते हुए सजा को 30 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था।

Rahul Gandhi: यानी 30 दिनों के अंदर राहुल गांधी को ऊपरी कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो उन्हें जेल जाना ही होगा। इसीलिए सोमवार को जब राहुल गांधी की लीगल टीम कोर्ट में पहुंचेगी तो उसकी पूरी कोशिश सजा पर रोक और जमानत लेने की रहेगी।

Rahul Gandhi: फिलहाल, यह कोर्ट पर निर्भर करेगा कि राहुल गांधी को जमानत मिलती है या फिर उन्हें जेल जाना होगा। दोनों ही स्थितियों के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी की है। यही वजह है कि कोर्ट में कांग्रेस के स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहेंगे।

Rahul Gandhi: क्या होगा आज कोर्ट में

  1. राहुल गांधी की लीगल टीम सेशन कोर्ट में सीजेएम कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील और बेल की एप्लीकेशन लगाएगी।
    2.लंच के बाद दो बजे याचिका पर सूरत जिला जज या एडिशनल सेशन जज की कोर्ट में सुनवाई होगी।
    3.राहुल गांधी के दो बजे सूरत कोर्ट पहुंचने की संभावना है। चूंकि, राहुल गांधी ने नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की है।
    3.राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी के साथ ही कांग्रेस के तीनों मुख्यमंत्री राजस्थान के अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मौजूद रहेंगे।
    4.इसके साथ ही राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी सूरत में रहेंगे।
    5.राहुल गांधी की लीगल टीम की अगुवाई वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कर रहे हैंं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *