Raipur City Crime: 3 accused arrested with narcotic tablets near AIIMS gate, 2736 pieces of Spasmo tablets seized
रायपुर। Raipur City Crime: राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल के पास पुलिस ने नशीली टेबलेट स्पासमो बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरस्वती नगर पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि टाटीबंध स्थित एम्स अस्पताल गेट नंबर 01 के पास ई-रिक्शा में तीन युवक नशीली टेबलेट स्पासमो बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/06/raipur-city-crime-e1719070068409.jpg)
Raipur City Crime: सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताए हुलिए पर आरोपियों की घेराबंदी कर तलाशी तो आरोपियों के पास से 2736 नग स्पासमो टेबलेट बरामद हुई साथ इसे बेचने के लिए इस्तेमाल हो रहे ई-रिक्शा को भी जब्त किया गया है।
Raipur City Crime: गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमन सोनेकर उर्फ सन्नी, विरेन्द्र सोनी उर्फ तुतरू एवं गौतम सोनी उर्फ तरूण निवासी सरस्वती नगर बताया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 22ग नारकोटिक एक्ट मामला दर्ज किया गया है।