Raipur City Crime: पैसों के लिए रायपुर में BJP नेता मनीष साहू का अपहरण, समाज सेविका के बेटे ने किया कांड, गिरफ्तार

रायपुर। Raipur City Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनीष साहू का रुपए की वसूली को लेकर अपहरण कर बदमाशों ने एक फार्म हाउस में ले जाकर उसे जमकर पीटा। गन दिखाई, पिस्टल के पिछले हिस्से से भी पिटाई की। किसी तरह भाग मनीष थाने पहुंचा और अपनी जान बचाई।

Raipur City Crime: अपहरण कांड और मारपीट करने वाले बदमाश हर्षवर्धन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके का है। पुलिस के पास मामला पहुंचते ही थाने में हाई प्रोफाइल ड्रामा हुआ। कई नामचीन लोग इस प्रकरण काे दबाने का प्रयास करते दिखे।

Raipur City Crime: टिकरापारा थाने के प्रभारी अमित बेरिया ने बताया, 12 जुलाई की रात बदमाशों में कार में बैठाकर मनीष साहू का अपहरण किया। 13 जुलाई की सुबह 7 बजे तक उसे बंधक बनाकर रखा। सुबह अपनी जान बचाने के लिए मनीष ने हर्षवर्धन से कहा कि, पचपेड़ी नाका चलो मैं वहां रुपए दे दूंगा।

Raipur City Crime: हर्षवर्धन अपनी कार में बैठाकर मनीष को पचपेड़ी नाका से भांठागांव तक तीन बार आना जाना करके उसे घुमाता रहा। पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज के नीचे मौका देखकर कार का गेट खोलकर मनीष कूद गया। बाद में थाने में शिकायत मिलने पर हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया गया है।

Raipur City Crime: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फार्म हाउस में पहले से ही हर्षवर्धन के कुछ साथी थे। मनीष का दावा है कि बंदूक के पिछले हिस्से से भी उसे मारा गया। उसे सुबह 6:00 बजे तक किडनैप करके रखा गया। बार-बार उसे पीटते रहे और 5 लाख रुपयों की डिमांड करते रहे।

Raipur City Crime: रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करती रही टिकरापारा पुलिस

बताया जा रहा है कि पुलिस भी काफी देर तक रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करती रही, भारतीय जनता युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुंच गए हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और गिरफ्तारी की।

Raipur City Crime: जान का खतरा

भाजपा नेता मनीष ने बताया, राजनीतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ दिन जेल में था, यहीं उसे हर्षवर्धन मिला था। यहीं जान पहचान की वजह से वो कभी कभी हर्षवर्धन से मिला करता था। मनीष ने कहा कि मुझे किडनैप करके इनका प्लान रुपए उगाही करने का था, मेरी जान को खतरा था। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में जांच जारी है।

READ MORE-CG Crime: डबरी में मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझी, जानें कौन निकला गुनाहगार

READ MORE-CG News: तांदुला स्टॉप डैम में तेज बहाव में बह गए दो युवक लापता, बाइक धोते फिसला पैर, सुबह से सर्चिंग शुरू

READ MORE-bride cheated groom in honeymoon : हनीमून पर आई दुल्हन थिएटर से फरार, इंटरवल में दूल्हे को धोखा दे गई नई नवेली दुल्हन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *