Raipur City Crime: दोस्त की पत्नी की हथौड़ी से हत्या करने वाला मुस्तकीम ऋषिकेश से गिरफ्तार, पैसों के लेनदेन की वजह से हुई हत्या

Raipur City Crime:

रायपुर। Raipur City Crime: छत्तीसगढ़ के कबीरनगर थाना क्षेत्र में पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते एक हत्या के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय आरोपी मुस्तकीम खान को उत्तराखंड के ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि मुस्तकीम खान ने अपने दोस्त की पत्नी सोनू जायसवाल की हत्या की थी।

Raipur City Crime: घटना का खुलासा तब हुआ जब सोनू जायसवाल के पति संजय जायसवाल को अपने भाई से फोन पर जानकारी मिली कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है और बेडरूम के बाहर से ताला बंद है। पुलिस की जांच में पता चला कि संजय के दोस्त, मुस्तकीम खान (26 वर्षीय, उत्तर प्रदेश निवासी) ने पैसों के विवाद के चलते सोनू जायसवाल की हत्या की थी।

Mustakim, who murdered friend’s wife with a hammer, arrested from Rishikesh

Raipur City Crime: मुस्तकीम खान ने पुलिस को बताया कि उसने संजय जायसवाल और उनकी पत्नी को 8 लाख रुपये दिए थे, लेकिन वे पैसे वापस नहीं हुए। जब उसने पैसे की मांग की, तो सोनू जायसवाल ने उसे धमकी दी, जिससे नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई। हत्या के दिन, मुस्तकीम खान ने रात में घर पर मौजूद सोनू और उनके बच्चों को सुलाने के बाद सोनू का गला दबाया और फिर हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, आरोपी फरार हो गया।

Raipur City Crime: पुलिस ने आरोपी मुस्तकीम खान को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से नगदी, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई हथौड़ी बरामद की गई है। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *