रायपुर। Raipur City new master plan : टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने 2031 के लिए रायपुर का नया मास्टर प्लान को प्रारूप तैयार कर लिया है। राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के साथ ही अब इसे राजपत्र में प्रकाशित करने सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है। इस हफ्ते हर हाल में नए प्लान की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही राजधानी में 2031 तक के लिए मास्टर प्लान लागू हो जाएगा।
Raipur City new master plan : 30 लाख की आबादी के लिए बनाया गया है नया मास्टर प्लान
नया प्लान 30 लाख की आबादी के लिए बनाया गया है। इसमें 50 हजार हेक्टेयर जमीन को शामिल किया गया है। नए मास्टर प्लान को लागू करने से पहले 1452 आपत्तियां दर्ज कराई गई थी। अफसरों का दावा है कि सभी आपत्तियों का निराकरण कर दिया गया है। इसके बाद ही अंतिम रूप दिया गया।
Raipur City new master plan : नए प्लान में शहर की चारों ओर की सरहदें जयस्तंभ चौक को केंद्र मानकर बढ़ाई गई हैं। जयस्तंभ चौक से पूर्व दिशा में मंदिरहसौद तक, पश्चिम में कुम्हारी तक, उत्तर में सिमगा और दक्षिण में पुराना धमतरी रोड में खिलौरा तक का क्षेत्र नए प्लान में शामिल किया गया है। पुराने मास्टर प्लान में 41 गांव शामिल थे, लेकिन इस बार 65 नए गांवों को शामिल किया गया है।
Raipur City new master plan : नए मास्टर प्लान में 106 गांवों की जमीन शामिल
नए मास्टर प्लान में अब 106 गांवों की जमीन शामिल की गई है। 2031 के मास्टर प्लान में बोरियाकला को एजुकेशन हब, कचना में प्रीमियम रेसीडेंशियल जोन, गिरौद में लॉजिस्टिक हब, टाटीबंध को ट्रांसपोर्टेशन जोन,तिल्दा को नए औद्योगिक क्षेत्र के रूप में डेवलप करने की योजना तैयार की गई है।
Raipur City new master plan : रायपुर और नवा रायपुर के बीच एक बफर जोन बनाया गया है। यह जोन आरंग, बोरियाकला और नवा रायपुर को जोड़ेगा। यह क्षेत्र ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए इस जोन को बनाया गया है।
Raipur City new master plan : नए प्लान में 143 सड़कें बनेंगी
राजधानी के नए मास्टर प्लान में 143 सड़कों को शामिल किया गया है। हालांकि इसमें 76 सड़कें वहीं हैं जो पुराने प्लान में भी शामिल थी। रायपुर की आबादी आने वाले 10 साल में 5 लाख बढ़ने का अनुमान है।
Raipur City new master plan : इसी आबादी के अनुसार नई सड़कें बनाई जाएंगी। ताकि शहर का ट्रैफिक स्मूथ रह सके। अफसरों के अनुसार मास्टर प्लान का पहला पार्ट 2023 से 2025 और दूसरा पार्ट 2026 से 2031 तक लागू किया जाएगा। यानी दो चरणों में इन सभी सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
Raipur City new master plan : : नया प्लान में विकास पर होगा फोकस
1.राजधानी का व्यवस्थित विकास होगा। शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
2.लोगों के लिए बिजली, पानी और सड़क की सुविधा हर वार्ड और गांवों में होगी।
3.आवास, व्यवसायिक, आमोद-प्रमोद के अलावा जमीन का पूरा उपयोग होगा।
4.नई फोरलेन सड़कें बनेंगी। पुरानी सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाएगा।
5.अलग-अलग थोक बाजार बनाने के अलावा नए कमर्शियल इलाके बना जाएंगे।
6.आबादी के अनुसार नए स्कूल, पार्क, खेल मैदान, अस्पताल, पार्किंग भी बनेगी।
7.लैंडयूज चेंज हो सकेगा, जहां खरीदी-बिक्री में प्रतिबंध है वो भी ओपन होगा।
“राजधानी का नए मास्टर प्लान को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है। नए प्लान की अधिसूचना अब कभी भी जारी हो जाएगी। इसके साथ ही प्लान लागू हो जाएगा।”
-संदीप बागड़े, संयुक्त संचालक-टाउन प्लानिंग विभाग