रायपुर। Raipur City News: रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 70 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे नगर निगम रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा और उप आयुक्त डॉ. अंजलि शर्मा इंडोर स्टेडियम पहुंचे।
Raipur City News: रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आयुक्त अविनाश मिश्रा ने इंडोर स्टेडियम में पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रशासनिक कार्यों को उच्च प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में नगर निगम के अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल, विनोद पाण्डेय भी मौजूद रहे।