रायपुर। Raipur City News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिम ग्रुप (Gym Group) के तीन ठिकानों पर देर रात स्टेट जीएसटी के प्रवर्तन विंग ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि संचालक का कांग्रेस के नेताओं से निकट के संबंध हैं।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot-2024-02-24-115935-1024x594.png)
Raipur City News: सूत्रों के अनुसार जिम चेन में दो पूर्व विधायकों के निवेश की भी जानकारी जीएसटी टीम को मिली है। दोनों ही विधायक रायपुर के रहे हैं। बहरहाल प्रवर्तन विंग 5 ठिकानों स्टेशन रोड, छोटा पारा, शंकर नगर में अलग टीम जांच कर रही है। जांच घर, ऑफिस और गोडाउन में चल रही है। महंगे निवेश और कर चोरी को लेकर की जा रही है।