रायपुर। Raipur City: छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में बुधवार को दो अलग-अलग सत्याग्रह आंदोलन देखने को मिला। आज शहर में मोदी सरनेम मामले में कोर्ट से राहुल गांधी को राहत नहीं मिलने पर गांधी मैदान में प्रदेश के तमाम नेता मौन सत्याग्रह में शामिल होंगे।

Raipur City: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सत्ता और संगठन के कई बड़े चेहरे एक साथ मौन रहकर विरोध जताएंगे। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मौन प्रदर्शन होगा।
Raipur City: हजारों संविदाकर्मी करेंगे जल सत्याग्रह
पिछले दिनों स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल पर हैं। लेकिन प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लगा दिया है। यानी हड़ताल पर गए कर्मचारियों पर अब नौकरी से निकाले जाने तक की कार्रवाई हो सकती है। संविदा पर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी अब भी काम बंद किए हुए हैं।

Raipur City: मंगलवार की रात सरकार ने एस्मा का आदेश जारी कर दिया। इससे नया रायपुर में आंदोलन पर बैठे संविदा कर्मचारियों का गुस्सा फूटा। कर्मचारी संगठन ने कहा कि संविदा कर्मचारियों के हड़ताल को तोड़ने के लिए सरकार ने एस्मा लागू किया है। इस आदेश के खिलाफ अब संविदाकर्मियों आज जल सत्याग्रह करेंगे।
