Rajim Kalp Kumbh: संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया राजिम कल्प कुंभ का शुभारंभ, 15 दिनों तक चलेगा भव्य मेला

रायपुर/राजिम। Rajim Kalp Kumbh: छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहे जाने वाले त्रिवेणी संगम में माघी पुन्नी स्नान के साथ राजिम कल्प कुंभ मेले का आगाज हो गया है। संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम सहित भाजपा विधायक राजिम कल्प कुंभ का उद्घाटन करने पहुंचे। हालांकि सुबह 4 बजे स्थानीय और बाहरी श्रद्धालुओं ने आस्था के संगम में डुबकी लगाई।

Rajim Kalp Kumbh: राजीव लोचन का आशीर्वाद लेकर किया शुभारंभ

Rajim Kalp Kumbh: इससे पहले संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सर्वप्रथम राजीव लोचन मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया और गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा आरती के बाद राजिम कल्प कुंभ का होगा औपचारिक उद्घाटन किया। यह कुंभ 15 दिन तक यानी 8 मार्च तक चलेगा। रामोत्सव की थीम पर आयोजित होगा कुंभ कल्प, मुख्य मंच पर होगा अयोध्या धाम का दर्शन।

Rajim Kalp Kumbh: त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी

राजिम कुंभ कल्प में शामिल होने के लिए देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु,साधु संत एवं कथावाचक राजिम पहुंचने लगे हैं। वहीं आज सुबह से श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला सुबह 4 बजे से ही शुरू हो गया है। जो आज दिनभर जारी रहेगा।

Rajim Kalp Kumbh: लोमश ऋषि आश्रम के पास है त्रिवेणी संगम

Rajim Kalp Kumbh: राजिम कुंभ कल्प की अपनी एक अलग ही पहचान है। पैरी, सोंढूर और महानदी, तीन नदियों के संगम स्थल राजिम त्रिवेणी संगम पर ये राजिम कुंभ कल्प आयोजित होता है। त्रिवेणी संगम के एक तट पर भगवान विष्णु श्री राजीवलोचन विराजमान है, और दूसरे तट पर सप्तऋषियों में से एक लोमश ऋषि का आश्रम विद्यमान है।

Rajim Kalp Kumbh: त्रिवेणी संगम के बीच खुद महादेव कुलेश्वरनाथ के रुप में स्थापित है। वैसे तो श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का सिलसिला सालभर लगा रहता है, मगर राजिम कुम्भ के समय श्रद्धालूओं के पहुंचने की संख्या कई गुना बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *