रायपुर/नवापारा। Rajim Kumbh: छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम में 24 फरवरी से शुरु होने वाले राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर गौरव सिंह सोमवार को नवापारा राजिम पहुंचे।
Rajim Kumbh: बता दें कि राजिम कुंभ कल्प का शुभारंभ सीएम विष्णुदेव साय करेंगे। कुंभ कल्प में 4 मार्च को संत समागम प्रारंभ होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह इसका शुभारंभ करेंगे। समापन 8 मार्च शिवरात्रि को होगा।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/02/r-top.jpg)
Rajim Kumbh: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने राजिम कल्प कुंभ की तैयारियों समय सीमा पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजिम कुंभ ‘कल्प’ के लिए जिले में बनने वाले कुंड की साफ – सफाई अच्छे ढंग से, सड़कों के किनारे पुराने वाहन को हटाने, निर्माण सामग्री भी भीतर रखें ताकि यातायात सुव्यवस्थित रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि नदी के पास सड़कों के किनारे जाली और बेरिकेंडिंग लगाया जाए।
Rajim Kumbh: डॉ. सिंह ने रेलवे से कहा कि, रेल पांत को व्यवस्थित करें ताकि पार्किंग में दिक्कत ना हो। उन्होंने राजिम कुंभ मेले की सतत निगरानी करने पुलिस प्रशासन, राजस्व और नगर पालिका की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/02/r-1.jpg)
Rajim Kumbh: हाईवे निर्माण का भी लिया जायजा
Rajim Kumbh: इस दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने अभनपुर में राजिम-अभनपुर हाईवे के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अभनपुर,नवापारा तहसील,नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।