रायपुर/राजिम। Rajim Kumbh Kalp: छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम में आज आज से राजिम कुंभ कल्प शुरु हुआ। कार्यक्रम रामोत्सव की थीम पर आयोजित कुंभ पर्व में मुख्य मंच पर अयोध्या धाम का दर्शन होगा। 3 मार्च से 8 मार्च तक संत समागम का आयोजन होगा। आयोजन के दौरान तीन शाही स्नान का भी आयोजन होगा। देशभर के साधु-संत और कथावाचक छत्तीसगढ़ आएंगे। 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन इस आयोजन का समापन होगा।
Rajim Kumbh Kalp: आज से सिरपुर महोत्सव का आगाज
Rajim Kumbh Kalp: आज से सिरपुर महोत्सव का आगाज होगा। माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय आयोजन होगा। 24 से 26 फरवरी तक विशेष उत्सव का आयोजन होगा। गंगा आरती की तर्ज पर महानदी की आरती की जाएगी। तीन दिवसीय आयोजन में ख्याति प्राप्त कलाकारों के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दोपहर 4 बजे से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।