कोलकाता। Rajya Sabha Elections: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्यसभा के लिए अपने 4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। ममता बनर्जी की पार्टी एक बार फिर से सुष्मिता देव को राज्यसभा भेज रही है। इसके अलावा पत्रकार सागरिका घोष, ममता बाला ठाकुर और नामिदुल हक का नाम पेश किया गया है। TMC ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर रविवार को एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी गई।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/02/tmc.jpg)
Rajya Sabha Elections: राज्यसभा में 15 राज्यों की 56 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को होगा। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 56 निवर्तमान सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है। जिन केंद्रीय मंत्रियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल हैं।
Rajya Sabha Elections: 15 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
अधिसूचना जारी होने के बाद 8 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी, जबकि 20 फरवरी उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख है। स्थापित परंपरा के अनुसार, जहां मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, वहीं मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से होगी।
Rajya Sabha Elections: 2 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे 50 सदस्य, इनमें छत्तीसगढ़ की एक सीट शामिल
आयोग ने कहा कि 50 सदस्य 2 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे जबकि 6 सदस्य 3 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे। सबसे अधिक 10 सीट उत्तर प्रदेश से खाली हो रही है। इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार से (6-6), मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से (5-5), कर्नाटक और गुजरात से (4-4), ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से तीन, राजस्थान से 2 और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से (1-1) सीट खाली होंगे।
READ MORE-Ghulam Nabi Azad: एनडीए 400 के पार तो ये इंडिया गठबंधन के नेतृत्व की विफलता, गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को दिखाया आइना
READ MORE-Amit Shah: लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू होगा CAA: अमित शाह