Phulo Devi Netam: NEET पेपर लीक विरोध-प्रदर्शन के दौरान हो गईं बेहोश राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम, देखें वीडियो

Rajya Sabha MP Phulo Devi Netam fainted during NEET paper leak protest

नई दिल्ली/रायपुर। Phulo Devi Netam: संसद सत्र के पांचवे दिन शुक्रवार को राज्यसभा में नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष विरोध-प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम बेहोश होकर गिर गई। आनन-फानन में फूलो देवी को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है।

Phulo Devi Netam: साथी सांसदों ने फूलो देवी को संभाला और तुरंत एंबुलेंस बुला कर अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में कोंडागांव की रहने वाली हैं और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं। वे छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं। वे 14 सितंबर 2020 को कांग्रेस के सदस्य के रूप में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए चुनी गईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *