Ranveer Allahbadia: लगता है आपके दिमाग में कुछ गंदगी है…, रणवीर अलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, पासपोर्ट जमा करो

नई दिल्ली। Ranveer Allahbadia: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने अश्लील कमेंट किया था, जिसके बाद मामला काफी गरमा गया है। मुद्दा इतना गर्म हो गया कि इसे संसद में भी उठा गया था। भद्दे कमेंट के बाद यूट्यूबर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज कराई गई।

Ranveer Allahbadia: जिसके बाद उन्होंने दावा भी किया था कि उनको जान से मारने की धमकी भी मिली थी। ऐसे में अब रणवीर ने इन सभी केस पर रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की। इस पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है और कोर्ट की ओर से सख्त रुख अपनाया गया है। कोर्ट ने रणवीर के अश्लील कमेंट को दिमाग की गंदी उपज बताया है।

Ranveer Allahbadia: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के केस पर सुनवाई करते हुए सख्त रुख अपनाया और भद्दे कमेंट के लिए फटकार भी लगाई है। कोर्ट में इस केस की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत ने की। सुप्रीम अदालत ने फटकार लगाते हुए कहा कि लगता है कि उनके दिमाग में कुछ गंदगी है।

Ranveer Allahbadia: कोर्ट ने ये भी कहा कि ऐसे व्यक्ति का केस क्यों सुना जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने फटकारते हुए कहा कि पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी टिप्पणी करेंगे। आप लोग माता-पिता को बेइज्जत कर रहे हो। ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में गंदगी है।

Ranveer Allahbadia: कोर्ट ने आगे निंदा करते हुए कहा कि जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया, इससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा। कोर्ट की ओर से रणवीर को बिना इजाजत देश से बाहर की यात्रा करने की परमिशन नहीं दी गई है। साथ ही आदेश दिया गया है कि वो अपना पासपोर्ट भी पुलिस थाने में जमा करा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *