Ravichandran Ashwin: खेल डेस्क: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप को आउट कर कारनामा कर दिखाया है. इस इनिंग में अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम किया. अश्विन ने हाल ही में भारत के लिए 500 विकेट लेने का कारनामा किया था. अब उन्होंने पूर्व दिग्गज खिलाडी अनिल कुंबले का रिकॉर्ड थोड़ दिया है. रांची टेस्ट में अश्विन ने पहले पारी में 4 विकेट वहीं दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए.
Ravichandran Ashwin: आश्विन भारत में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. अश्विन ने ये कारनामा कर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कुंबले ने भारतीय जमी पर कुल 63 मैच खेले जिसमें उन्होंने 350 विकेट अपने नाम किए थे.
Ravichandran Ashwin: वहीं कुंबले ने करियर में कुल 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट झटके। अश्विन ने भारत में अपने 59वें मैच में कुंबले को पछाड़ दिया है. वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने अब तक टेस्ट में कुल 507 विकेट लिए है. कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए थे. अश्विन ने 99वें टेस्ट में ही उनकी बराबरी कर ली. उनके टेस्ट में अब कुल 507 विकेट हो गए.
भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज-
खिलाड़ी टेस्ट विकेट
रविचंद्रन अश्विन 59 354
अनिल कुंबले 63 350
हरभजन सिंह 55 265
कपिल देव 65 219
रवींद्र जडेजा 43 211