SECL recruitment 2024: डेस्क: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाएं हैं. योग्य उम्मीदवार SECL की आधिकारिक वेबसाइट secl-sil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइए जानें इससे जुड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी।
कितने पदों पर होगी भर्ती
SECL recruitment 2024: अप्रेंटिस पदों के लिए SECL ने कुल 1425 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 350 पद है. वहीं तकनीशियन अप्रेंटिस के 1,075 पदों के लिए आवेदन मंगाएं हैं
आयु सीमा ?
SECL recruitment 2024: योग्य उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए. वहीँ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
SECL recruitment 2024: इन पदों के उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग/डिप्लोमा में उनकी उत्तीर्ण तिथि के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन और मेडिकल परीक्षण में फिट पाए जाने के बाद ही प्रशिक्षण के लिए अनुमति मिलेगी. वहीँ उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 15 मार्च से होगा.
वेतनमान
SECL recruitment 2024: चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप 1992 के नियम 1 1(2) के अनुसार न्यूनतम दर पर भुगतान किया जाएगा. ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 9,000 रुपये प्रतिमाह है. जबकि तकनीशियन अपरेंटिस के लिए 8,000 प्रतिमाह है.
आवेदन की अंतिम तिथि
SECL recruitment 2024: इन पदों पर आवेदन की आखिरी तिथि 27 फरवरी 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट secl-sil.in में जाकर देख सकते है.