Sensex crosses 79000: सेंसेक्स पहली बार 79000 के पार,निफ्टी ने भी रचा इतिहास

Sensex crosses 79000 for first time, Nifty also creates history

नई दिल्ली/मुंबई। Sensex crosses 79000: चालू सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार 27 जून को सेंसेक्स-निफ्टी ने एक नया इतिहास रचा है। आज सेंसेक्स पहली बार 79000 के लेवल को पार कर गया। अभी 317 अंकों की तेजी के साथ 79004 पर ट्रेड कर रहा है। आज यह 79013 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 23,974.70 नए शिखर को छू लिया।

Sensex crosses 79000: हालांकि घरेलू शेयर मार्केट आज अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गया। सेंसेक्स आज 78771 के नए हाई पर पहुंचने के बाद फिसल कर 78537 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 23887 से लुढ़क कर 23846 पर ट्रेड कर रहा है।

Sensex crosses 79000: अल्ट्राटेक सीमेंट 6.21 फीसद की छलांग लगाकर 11835.05 रुपए पर पहुंच गया है। यह स्टॉक ऑज निफ्टी टॉप गेनर है। इसके अलावा ग्रासिम में 2.81, डॉक्टर रेड्डी में 2.45, जेएसडब्ल्यू में 1.34 और टाटा स्टील में 1 फीसद की बढ़त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *