बलौदाबाजार/रायपुर। Balodabazar sex scandal: बलौदाबाजार जिले के बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल और हनी ट्रैप मामले में मामले के मुख्य आरोपी शिरीष पांडे को पुलिस ने रायपुर के चंगोरा भांठा से गिरफ्तार किया है।
Balodabazar sex scandal: आरोपी शिरीष पांडे पिछले 5 महीने से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में कई अहम खुलासे कर सकती है।सेक्स स्कैंडल और हनी ट्रैप मामले को लेकर मार्च 2024 में कोतवाली थाने में पहली बार केस दर्ज किया गया था।
Balodabazar sex scandal: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पूरे गिरोह के साथ बड़े व्यापारियों को फंसाता था। ये गिरोह करीब 1 साल से बलौदा बाजार इलाके में सक्रिय था, जो फिल्मी स्टाइल में शहर के अमीर और बड़े व्यापारी को अपने जाल में कालगर्ल को उनके पास भेजकर उसकी तस्वीर और वीडियो बना लेते थे।
Balodabazar sex scandal: आरोपी तस्वीर और वीडियो के एवज में ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम वसूल कर लेते थे। लगातार ब्लैक मेलिंग से परेशान करीब 4 लोगों ने आखिर कर पुलिस की शरण ली, तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।