दिल्‍ली में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: गीता कॉलोनी फ्लाइओवर के पास टुकड़ों में बिखरी मिली लड़की की लाश

नई दिल्ली। Shraddha murder case: नई दिल्ली के गीता कॉलोनी में एक फ्लाइओवर के पास महिला की लाश के टुकड़े मिले हैं। बुधवार सुबह आई सूचना से चर्चित श्रद्धा हत्‍याकांड की यादें ताजा हो गईं। पुलिस ने लाश के कई टुकड़े मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच गई है।

Shraddha murder case: इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, उन्‍हें सुबह 9.15 बजे सूचना दी गई कि फ्लाइओवर के पास कुछ मानव अंग पड़े हैं। अंगों को कई जगह बिखेरा गया था। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर केस से दहल गई थी दिल्‍ली

पिछले साल 27 साल की श्रद्धा को कथित रूप से उसके बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला ने गला घोंटकर मार डाला था। फिर लाश के 30 से ज्यादा टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए थे।

Shraddha murder case: आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्‍हें 18 दिन तक ठिकाने लगाया था। उसने कुछ अंग फ्रिज में भी रखे थे। मामला करीब छह महीने बाद खुला जब श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आफताब को दिल्‍ली पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया था। फिलहाल उसका ट्रायल चल रहा है।

READ MORE-Crime News: बेटी ने की थी लवमैरिज, दामाद के काले रंगे से नाराज थी मां, जिन्दा जला डाला

READ MORE-CG Crime: धोखेबाज गर्लफ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवा दिया प्रेमी का मर्डर, हत्या के प्री-प्लान का पुलिस ने किया खुलासा

READ MORE-Crime News: सेक्स के लिए राजी नहीं हुई बीवी, गुस्से में आकर पति ने कर दिया ये कांड

READ MORE-Death during sex: इलाज कराने पहुंचे मरीज से नर्स ने चलाया इश्क का चक्कर, बार- बार सेक्स के दौरान मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *