बेमेतरा। Heart Attack: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ड्यूटी पर तैनात एसआई की तबीयत अचानक खराब होने से उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की है। मृतक एसआई का नाम जयराम गंगबर है। बता दें कि सब इंस्पेक्टर जयराम गंगबर बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर सहायता केंद्र में पदस्थ थे। रविवार सुबह वो ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ।
Heart Attack: जिसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की है। पुलिस ने इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी जानकारी उनके परिजनों को दे दी है। मौत की खबर के बाद साथी पुलिसकर्मियों में दुख का माहौल है।