singer Jasleen royal spoke about bias in the music industry says how long can talent be suppressed – म्यूजिक इंडस्ट्री में पक्षपात को लेकर जसलीन बोलीं

[ad_1]

म्यूजिक इंडस्ट्री में भी गायकों के साथ हो रहे पक्षपात को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। गायिका जसलीन रॉयल भी इस बात से इत्तेफाक रखती हैं। लेकिन उनका मानना है कि कलाकारों को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। वह अपनी तरह ही अन्य युवा गायकों को डिजिटल प्लैटफॉर्म पर अपने गानों को रिलीज करने की सलाह देती हैं 

सोनू निगम के म्यूजिक इंडस्ट्री में पक्षपात करने वाले वीडियो के आने के बाद, अब इंडस्ट्री में इसको लेकर भी आवाजें उठने लगी हैं। इस बारे में इंडस्ट्री के गायक, विशेष रूप से नई कलाकार गायिका जसलीन रॉयल का मानना है कि इंडस्ट्री में पक्षपात मौजूद है। वह कहती हैं, ‘यदि किसी लेबल ने कलाकारों को साइन किया है, तो वे उनका पक्ष लेंगे। आखिरकार, लेबल उनकी वजह से व्यापार कर रहे हैं। पक्षपात तो होता है, लेकिन आपको अपना काम करते रहना चाहिए।’ उन्हें बॉलीवुड कंपोजिशन और स्वतंत्र संगीत, दोनों के लिए जाना जाता है। जसलीन एक सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना पसंद करती हैं। वह कहती हैं, ‘आखिर कब तक प्रतिभा को दबाया जा सकता है?’ 

जसलीन कहती हैं,‘यदि आपको अपने गानों पर भरोसा है, तो इसे ऑनलाइन रिलीज करें। यह लोगों तक पहुंच जाएगा। समय लगता है लेकिन यह चीज काम करेगी। कुछ लोगों के साथ गलत हुआ है। मैं इस बात से सहमत हूं।’ 

बकौल जसलीन, ‘केवल चार या पांच लोग हैं, जिन्हें काम मिलता है, क्योंकि उन्हें लेबल सपोर्ट करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया काफी अच्छा माध्यम है। आप एक गीत बना सकते हैं और इसे रिलीज भी कर सकते हैं। मैंने भी ऐसे ही शुरुआत की थी।’

बता दें कि जसलीन ने हाल ही में गायिका लता मंगेशकर द्वारा गाया गया गीत ‘लग जा गले’ को अपनी आवाज में गाया है, जिसमें अभिनेत्री राधिका मदान ने कीबोर्ड बजाया है। ‘राधिका मेरी दोस्त है, मैं उसकी प्रशंसक हूं। उसे संगीत और कविता बहुत पसंद है।’
 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *