गोरमी (भिंड)। Snack Bite: भिंड जिले की मेहगांव तहसील के करकेपुरा गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खेत में मवेशियों को भगाने पहुंचे एक युवक को सांप ने डस लिया। इसके बाद युवक ने लाठी मारकर सांप को मार दिया।
Snack Bite: जानकारी के अनुसार करकेपुरा गांव रहने वाला 28 वर्षीय नरेंद्र पुत्र गुलाब सिंह लोधी निवासी करकेका पुरा घर से एक किमी दूर स्थित खेत में मवेशी भगाने के लिए गया था। युवक के हाथ में लाठी थी। खेत में बेसहारा मवेशी भगाते समय नरेंद्र के पैर में सांप ने डस लिया। सांप के डसने बाद युवक ने लाठी मारकर सांप को मार दिया।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/08/Snack-Bite-When-snake-bitten-it-killed-it-in-revenge-serpent-followed-it-to-house-then.jpg)
Snack Bite: सांप की मौत के बाद नागिन युवक के पीछे पड़ गई। इस वजह से युवक भागते हुए अपने घर पहुंचा। युवक ने सांप के डसने और नागिन के द्वारा पीछा करने की जानकारी परिवार के सदस्यों को दी।
Snack Bite: दरवाजे पर फन फैलाए हुए बैठी थी नागिन
Snack Bite: नागिन द्वारा नाग की मौत का बदला लेने के लिए युवक का पीछा किए जाने की जानकारी पर जब घर के सदस्यों ने बाहर जाकर देखा तो नागिन फन फैलाए हुए बैठी थी। इसके बाद नरेंद्र के भाई ने लाठी उठाकर नागिन को भी मार दिया। घर के सदस्य नरेंद्र को गोरमी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)
Snack Bite: अस्पताल से रेफर होने के बाद नरेंद्र के परिवार के सदस्यों ने किसी बाबा के यहां पहुंचकर झाड़फूंक भी कराई। इसके बाद भी जब आराम नहीं मिला तो परिवार के सदस्या ग्वालियर के लिए रवाना हुए, लेकिन ग्वालियर पहुंचने से पहले ही नरेंद्र ने दम तोड़ दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था, उसका एक डेढ़ साल का बच्चा है।