जबलपुर। Suicide: जबलपुर शहर के बंदरिया तिराहा स्थित बहुमंजिला ओजस इम्पीरिया की 13वीं मंजिल से एक युवती ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती रामपुर की तरफ से आई और सीधे लिफ्ट से बिल्डिंग के 13वें माले में पहुंच गई। जहां उसे उसे छलांग लगाई। युवती एक शेड से टकराते हुए से जमीन पर जा गिरी। घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 22 से 25 साल के आसपास बताई जा रही है।
Suicide: पुलिस के अनुसार इमारत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में युवती रामपुर की तरफ से आती दिखाई दे रही है। वह शाम लगभग चार बजकर 40 मिनिट पर ओजस के प्रवेश द्वार से भीतर दाखिल हुई। वह सीधे एक ब्लॉक की लिफ्ट के पास पहुंची और उससे 13 वे माले पर चली गई। कोई युवती को देख पाता, इसके पूर्व युवती ने वहां से नीचे छलांग लगा दी। फिर जमीन पर गिरी, जिस कारण उसकी मौत हुई।
Suicide: सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई पूरी घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की जांच में ओजस में प्रवेश के पूर्व युवती ने एक बार पीछे मुडकर देखा था, इससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि संभवत: कोई युवती के पीछे भी था। मृतक महरून रंग की टी शर्ट और जींस पहने हुए थी। पुलिस ने शहर के सभी थानो में युवती की तस्वीर भेजी गई है, ताकि उसकी पहचान हो सके। फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है।