सुकमा। Sukma Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर रविवार को सिलगेर और टेकलगुडम के बीच नक्सलियों ने पुलिस फोर्स के ट्रक को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया। ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं और कुछ जवान जख्मी होने की खबर है।
Sukma Naxal News: मिली जानकारी के अनुसार, जवान राशन लेकर कैंप जा रहे थे। इसी दौरान टेकलगुडम में नक्सलियों ने कमांड IED ब्लास्ट कर जवानों के ट्रक पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं, शहीद जवानों का नाम विष्णु आर और शैलेन्द्र बताया जा रहा है। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है।
READ MORE-Fake note printing machine found with Naxalites in Sukma: नक्सलियों के पास मिली नकली नोट छापने की मशीन, मौके पर मिले 50, 100, 200, 500 के नकली नोट के सैंपल, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
READ MORE-CG Crime: ट्रक से डीजल चोरी कर रहा था गिरोह, पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला, देखें exclusive video