नई दिल्ली। Tesla Electric Car Price: अमरीकी उद्योगपति एलन मस्क की टेस्ला कार का भारतीय बाजार में आने का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है। बता दें कि कई सालों से टेस्ला के भारतीय बाजार में आने की चर्चा चल रही है, लेकिन सरकार के नियम-शर्तों के बीच इसकी एंट्री काफी मुश्किल नजर आ रही थी। हालांकि, अब एक बार फिर टेस्ला की टीम ने भारत सरकार के साथ इस मामले पर चर्चा शुरू की है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Tesla-Electric-Car-Price-Now-Teslas-car-will-be-sold-in-India-know-price-too-5-lakh-cars-will.jpg)
Tesla Electric Car Price: खबर के मुताबिक, टेस्ला की टीम ने भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव रखा है। जिसमें वो सालाना 5 लाख यूनिट तैयार करेगी। इतना ही नहीं, इस कार की कीमत अफॉर्डेबल होगी। सूत्रों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपए से शुरू होगी।
Tesla Electric Car Price: अमेरिका से 15 लाख रुपए सस्ती होगी
एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला अपनी कारें चीन में तैयार कर रही है, लेकिन अब वो भारत को एक्सपोर्ट के लिए एक बेहतर आधार के तौर पर देख रही है। ताकि वो इंडो पैसिफिक देशों में अपनी इलेक्ट्रिक कारों आसानी से भेज सकें।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1024x208.jpg)
Tesla Electric Car Price: अमेरिकी बाजार में टेस्ला कारों की शुरुआती कीमत 43,390 डॉलर (करीब 35 लाख रुपए) है। जबकि वो भारतीय बाजार में कार को 20 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च करेगी। यानी अमेरिका की तुलना में कार यहां 15 लाख रुपए सस्ती मिलेगी।
Tesla Electric Car Price: ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार
Tesla Electric Car Price: रिपोर्ट में सरकार से जुड़े एक सूत्र के बताया कि टेस्ला सरकार के पास एक बेहतर प्लान के साथ आई है। हमें विश्वास है कि इस बार रिजल्ट पॉजीटिव होगा। इसके पीछे बड़ा कारण लोकल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट का शामिल होना है। कंपनी के साथ मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की बातचीत चल रही है। सरकार को उम्मीद है कि एक अच्छा सौदा यहां पर हो सकता है।
READ MORE-Flipkart से 30 सेकेंड में मिलेगा 5 लाख तक पर्सनल लोन, जानें क्या है तरीका
READ MORE-Floating Gold Ambergris: अटलांटिक महासागर में मिला 4 करोड़ का तैरता सोना, लोग हो गए मालामाल, खुल गया किस्मत पिटारा