पायल रोहतगी पर लगे ये इल्जाम, आखिर किस बात से ‘लॉकअप’ वाले हैं परेशान

मुंबई। निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। हाल ही में देखा गया कि शो के सभी कैदी किसी न किसी बात को लेकर पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) पर आरोप लगा रहे हैं।

केवल कैदी ही नहीं शो की होस्ट कंगना रनौत ने भी पायल रोहतगी के प्रति तीखा रवैया दिखाया। एक ही हफ्ते में शो के कंटेस्टेंट्स ने OTT के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। पर सबसे ज्यादा जो कैदी चर्चा में है उनका नाम है पायल रोहतगी, जिन्होंने पहले ही एपिसोड में कंगना से पंगा ले लिया था।

शो में रचे जा रहे षडयंत्र

शो के सभी कैदी एक से बढ़कर एक हैं। पायल रोहतगी बेबाक हैं अपनी बात को वे अच्छे से रखती हैं उन्हें पता है कब स्टैंड लेना है और कब नहीं। किसी व्यक्ति को जब हराना हो या नीचा दिखाना हो तब बहुत सारे षडयंत्र रचे जाते हैं, ऐसा ही कुछ करणवीर बोहरा और मुनव्वर फारूकी के बीच देखा जा सकता है। आपने शो में देखा होगा कि कैसे ये दोनों कैदी चाले चल रहे हैं। इनके इस रवैये से यह सीखा जा सकता है कि खुद शेर समझना अच्छी बात है पर सामने वाले को मुर्ख समझना बेवकूफी है।

फैन्स कर रहे पायल की तारीफ

फैन्स का कहना है कि पायल ने अब तक के एपिसोड में जो कदम उठाए हैं वे बहुत सटीक है। हाल ही में उनकी और करणवीर बोहरा के बीच नोक झोंक देखी गई उस समय भी बिना अपना आपा खोए उन्होंने अपनी बात रखी।

अगर बात करें तो अन्य कैदी कि जैसे सिद्धार्थ शर्मा, शिवम शर्मा, पूनम पांडे, बबीता फोगाट, सारा खान, साईशा शिंदे, चक्रपाणी, तहसीन पूनावाला सब एक से बढ़कर एक हैं लेकिन अभी तक ऐसा कुछ दिखा नहीं जिसे यह पता लग सके की वही उनका असली चेहरा है या नहीं। खैर यह तो आने वाले एपिसोड के जरिए पता लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *