![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2022/03/murder.jpg)
ब्रुसेल्स। बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में एक स्टूडेंट ने 30 पहले हुए अपमान का बदला लेने के लिए अपनी टीचर की 101 बार चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। 37 साल के आरोपी गुंटर यूवेंट्स ने बताया कि 1990 के दशक में प्राइमरी स्कूल की टीचर मारिया वेरलिंडन ने उसे अपमानित किया था, इसका बदला लेने के लिए उसने 2020 में उनकी हत्या कर दी।