Lions Club started tomato sale at half price: जनता को राहत देने लायंस क्लब ने लगाई आधे दाम में टमाटर सेल, दो घंटे में बिक गए 270 किलो टमाटर

राजनांदगांव। Lions Club started tomato sale at half price: देशभर में इन दिनों टमाटर 100 रुपए किलो में बिक रहे। लेकिन, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शनिवार को गुरुद्वारा के सामने टमाटर खरीदने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लायंस क्लब आफ नांदगांव द्वारा जनता को राहत देने लायंस आधे दाम में टमाटर सेल लगाई।

Lions Club started tomato sale at half price: सेल में उमड़ी भीड़ ने मात्र सवा दो घंटे में 270 किलो टमाटर हाथों-हाथ खरीद लिया। वहीं लाइन में लगे कई लोगों को तो बैरंग लौटना पड़ा। यह स्टाल सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक के लिए था, लेकिन दोपहर 1.15 बजे तक ही सारे टमाटर बिक गए।

Lions Club started tomato sale at half price: थोक बाजार से खरीद कर आधे दाम में बेचा

लायंस क्लब आफ नांदगांव ने सब्जी मंडी से थोक भाव में 13 कैरेट यानी लगभग 270 किलो टमाटर 82 से 90 रुपए प्रति किलो से खरीद कर जनता के लिए सेल लगाई। टमाटर के स्टाल में स्वयं संस्था के पदाधिकारी खड़े थे।

Lions Club started tomato sale at half price: एक व दो किलो के पैकेट बनाकर रखा गया था। एक व्यक्ति को दो किलो से अधिक टमाटर नहीं दिया गया। बताया गया कि खरीदी के लिए लगे रुपए को संस्था के सदस्यों ने आपस में संग्रह किया था। अंतर की राशि को भी आपस में वहन किया गया।

Lions Club started tomato sale at half price: कार्यक्रम प्रभारी लायन डा. आनंद वर्गीस व लायन योगेश गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा टमाटर को आधे कीमतों में जरुरतमदों को उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई थी। इसका लोगों में अच्छा प्रतिसाद मिला। यह सेवा कार्य केवल एक दिन के लिए ही था।

Lions Club started tomato sale at half price: लायन अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल व सचिव लायन आकाश चोपड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा इसी तरह का सेवा कार्य समय-समय पर किया जाता है। महंगा होने के कारण कई लोग टमाटर नहीं खा पा रहे थे। सदस्यों ने आपसी सहयोग से इस सेवा कार्य को पूर्ण किया।

READ MORE-Bank Holiday List: अब हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब से लागू होगा नियम

READ MORE-Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट रिंग जो रखेगी आपके दिल का ख्याल, जानें boAt की स्मार्ट रिंग में क्या होगा खास

READ MORE-Childbearing at an older age: 30 के बाद मां बनना खतरनाक नहीं बल्कि…जानें साइंस हिसाब से मां बनने के लिए सही उम्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *