नई दिल्ली/पुणे।। Tomato prices: देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों की वजह से जहां आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है वहीं पुणे के जुन्नर के तुकाराम भागोजी गायकर और उनके परिवार ने एक महीने में 13,000 टमाटर की क्रेट बेचकर 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।
Tomato prices: तुकाराम के पास 18 एकड़ कृषि भूमि है इसमें से 12 एकड़ भूमि पर वह अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली की मदद से टमाटर की खेती करते हैं। परिवार ने कहा कि वे अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटर उगाते हैं।

Tomato prices: ऐसे हुआ करोड़ों का फायदा
तुकाराम बताते हैं कि हाल ही में 11 जुलाई 2023 को टमाटर की क्रेट का मूल्य 2100 रुपए (20 किलो क्रेट) मिला। गायकर ने कुल 900 टमाटर की क्रेट बेचीं। उनको एक ही दिन में 18 लाख रुपए मिले। पिछले दिनों में उन्हें ग्रेड के आधार पर प्रति क्रेट 1000 रुपए से 2400 रुपए तक की कीमत मिली है। इससे उन्हें 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हुई।

Tomato prices: इसके अलावा महाराष्ट्र के जुन्नर के ही कई किसानों ने ऊंचे दामों पर टमाटर बेचकर मोटी कमाई की है। किसानों का कहना है कि इस बार टमाटर के टोकरे (20 किलोग्राम ग्राम) के लिए ऊंची कीमत 2500 रुपए यानी 125 रुपए प्रति किलोग्राम मिली है। इससे कई टमाटर उत्पादक लखपति और करोड़पति बन गए हैं।
Tomato prices: भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश
नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के अनुसार, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश भारत है। ये करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। चीन 5.6 करोड़ टन उत्पादन के साथ टॉप पर है।
READ MORE-यहां मिल रहा Samsung के सबसे सस्ते 5G फोन को 500 रुपए में खरीदने का मौका, खास फीचर से लैस
READ MORE-Flipkart Big Savings Day Sale: 30 हजार से कम में खरीदें 75 हजार रुपए में मिलने वाला धांसू 5G फोन, 4 दिन ही बाकी है धमाकेदार ऑफर में
READ MORE-boAt Airdopes Max: पूरे 100 घंटे तक गाने सुनाएगा यह ईयरबड्स, बिक्री कल से, कीमत..