फिरोजाबाद। UP Crime News:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) के नगला सिंघी क्षेत्र में थार गाड़ी के अंदर 26 साल के युवक का शव मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को बाहर निकाल कर देखा तो उसके माथे पर गोली लगी हुई थी और उसकी पहचान धर्मवीर यादव के नाम से हुई। पुलिस ने धर्मवीर के परिवार वालों को सूचना दी।
UP Crime News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मवीर अपनी थार गाड़ी से रोज की तरह कोचिंग पढ़ने गया था। पढ़ने के बाद दोस्तों के साथ घूमने निकल गया। घरवालों ने फोन किया तो कह दिया कि कहीं नहीं हूं, आ जाऊंगा, कह कर टाल दिया।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/Crime-News-Dead-body-of-a-young-man-found-in-a-Thar-car-had-gone-for-a-walk-with-friends-after-coaching.jpg)
UP Crime News: बताया जा रहा है कि जिस थार गाड़ी में उसका शव मिला, उसने कुछ दिन पहले खरीदी थी। इसमें अपने दोस्तों के साथ आगरा से देर रात निकला था लेकिन रविवार को थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव पिपरिया और गांव ग्वाराई के बीच थार गाड़ी में उसकी लाश मिली।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/07/g-1-1-1024x208.jpg)
UP Crime News: युवक की लाश देखकर ग्रामीणों ने ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल हत्या किसने की यह पता नहीं चल सका है। धर्मवीर की हत्या के बाद परिवारवालों को रो रोकर बुरा हाल है।