Vibrant Gujarat: अहमदाबाद में पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का रोड शो, हजारों लोगों की भीड़ ने किया स्वागत

अहमदाबाद। Vibrant Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने मित्र यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) का अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्यक्तिगत तौर पर स्वागत किया और उनके साथ एक कार में सवार होकर 15 मिनट लंबा रोड शो किया। बता दें कई विदेशी मेहमान Vibrant Gujarat सम्मिट में शामिल होने अहमदाबाद पहुंचे हैं।

Vibrant Gujarat: सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में स्थानीय निवासी एकत्रित थे, जिन्होंने हाथ हिलाकर दोनों नेताओं का स्वागत किया। बाद में यूएई के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठक भी हुई और दोनों देशों के बीच चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए।

Vibrant Gujarat: इन विदेशी मेहमानों के साथ पीएम मोदी का रोड शो

Vibrant Gujarat: बता दें कि विदेशी मेहमानों के साथ रोड शो के जरिये द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने की कूटनीति प्रधानमंत्री मोदी ने ही शुरू की है। इसके पहले अहमदाबाद में वह जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ और बाद में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी रोड शो कर चुके हैं।

Vibrant Gujarat: सात महीने में चौथी मुलाकात

Vibrant Gujarat: इन दोनों नेताओं के साथ मोदी के व्यक्तिगत रिश्ते भी बने और भारत के साथ इन देशों के रिश्ते भी काफी परवान चढ़ रहे हैं। यूएई के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मोदी के रिश्तों की गहराई इस बात से समझी जा सकती है कि पिछले सात महीनों के दौरान दोनों नेताओं की यह चौथी मुलाकात थी और पांचवी मुलाकात अगले महीने फिर दुबई में होने वाली है।

Vibrant Gujarat: 4 अहम चार समझौते, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी रफ्तार

Vibrant Gujarat: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों नेताओं के समक्ष जो चार समझौते हुए हैं उनमें एक अपारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का दोहन करने के लिए निवेश समझौता है। दूसरा समझौता स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं के क्षेत्र में सहयोग को लेकर है। तीसरा समझौता खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में है, इसका उद्देश्य भारत में खाद्य प्रसंस्करण पार्क का निर्माण करना है।

Vibrant Gujarat: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि चौथा समझौता यूएई की कंपनी डीपी व‌र्ल्ड व गुजरात सरकार के बीच हुआ है जिसका उद्देश्य गुजरात में बंदरगाहों का निर्माण है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इससे गुजरात में नए पोर्ट का निर्माण होगा या मौजूदा बंदरगाहों का ही उन्नयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *