इंटरनेट डेस्क। Viral video: तिकोने और चौकोर पहिए वाली साइकिल आप देख चुके होंगे। लेकिन इस बार इंटरनेट पर बिना पहियों वाली साइकिल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Viral video: इस साइकिल को सर्गी गोर्डियेव ने तैयार की है। इस साइकिल को आगे बढ़ाने के लिए पहियों का नहीं, रबर बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है।
Viral video: बता दें, सर्गी गोर्डियेव वही इंजीनियर है जिसने तिकोने और चौकोर पहियों वाली साइकिल बानकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था।