Viral video: पति को गर्लफ्रेंड के साथ देख भड़क गई पत्नी, देखें ढिशुम… ढिशुम वाला Video

इंटरनेट डेस्क। Viral video: सोशल मीडिया पर पति को गर्लफ्रेंड के साथ देख भड़क पत्नी और वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन से चार महिलायें मिलकर एक कसीनों में मारपीट कर रही हैं। कई लोगों ने इस लड़ाई को रोकने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए और मारपीट चलती रही। काफी मशक्कत के बाद इस लड़ाई को रोका जा सका।

Viral video: ये वाकया USA के लास वेगास के एक होटल में हुआ। पत्नी को जब अपने पति के अफेयर की जानकारी मिली तो वह भड़क गई और अपनी महिला दोस्त के साथ कसीनो पहुंच गई। बताया गया कि पत्नी और उसकी सहेली, पति की प्रेमिका और उसकी सहेली से भिड़ गईं।

Viral video: अमांडा कोलाडो और उसकी प्रेमिका डेनियल पर्टुसिएलो को पत्नी और उसकी सहेली ने बाथरूम के पास ही घेर लिया और झगड़ने लगी। फिर दोनों मारपीट शुरू हो गई।

Viral video: जिस वक्त यह मारपीट हो रही थी, वह वक्त वहां एक टूर्नामेंट चल रहा था। सभी लोग इस मारपीट को देखने लगे। मारपीट के दौरान महिलायें एक दूसरे का बाल पकड़कर खींच रही थी तो वहीं पैरों से भी मार रही थीं।

Viral video: देखें वीडियो-

READ MORE-Fitness Trainer justin vicky Died : 210 KG वजन उठाने से टूट गई पॉपुलर बॉडीबिल्डर की गर्दन-मौत, कैमरे में कैद हुआ आखिरी पल, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *