”” हम दोस्त नही है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,पर आते जाते रहा करो ”’,
मालदीव्स सरकार की मंशा पर भारतीयों ने फेरा पानी
मालदीव्स बनाम लक्षद्वीप का हंगामा अब खुल के दुनिया के सामने आ चुका है
मालदीव्स में मुइज़्ज़ु सरकार आने के बाद से भारत के प्रति जिस तरह का शत्रुता का व्यव्हार किया जा रहा है वो अब राजनयिक स्तर तक जा पंहुचा है ,,,,,,,,,,,,,,भारत सरकार ने अपनी ओर से रिश्तों को सँभालने की भरपूर कोशिश की पर बात बनती दिख नही रही
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/01/image.png)
अब ऐसे में ये उम्मीद करना की भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यव्हार जारी रखते हुए भी कोई भी देश दुनिया की पांचवी सब बड़ी अर्थव्यवस्था से फायदा भी उठाते रहे ,,,,,,,,,,,तो उसे दोबारा सोचने की जरुरत है
हाल में जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी लक्षद्वीप गए और फिर सोशल मीडिया में बातें चलने लगी की जब हमारे पास लक्षद्वीप है तो मालदीव्स जाने की जरुरत ही क्या है
सोशल मीडिया पर ये मुद्दा ट्रेंड करने लगा
फिर मालदीव्स की तरफ से भी लोग जवाब देने के लिए उतर गए
अब यदि ये सामान्य लोगों तक बात रहती तो फिर भी इसकी तरफ से आँखें फेरी जा सकती थी
लेकिन मालदीव्स के प्रमुख लोग और सरकार की एक मंत्री मरियम शिउना ने भी भारत पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी
इसके बाद तो जहाँ एक तरफ भारत सरकार इस मामले को मालदीव्स की सरकार के साथ राजनयिक रूप से उठाया है और सफाई माँगी है
वहीं बॉलीवुड के कई फ़िल्मी कलाकार जैसे सचिन तेंदुलकर और जॉन अब्राहम भारत के लक्षद्वीप के तारीफ़ लिखने लगे
बॉलीवुड के ही चर्चित सितारे अक्षय कुमार ने मालदीव्स की तरफ से भारत को लेकर की जा रही टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति की है
इधर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने एलान कर दिया है की उनका मालदीव्स जाने का प्लान था पर अब उन्होंने उस कैंसिल कर दिया है,,,,,,,,,,livemint न्यूज़ पोर्टल की माने तो अब तक तक़रीबन 8000 होटल बुकिंग और 2500 फ्लाइट बुकिंग कैंसिल किये जा चुके है
स्थिति इतनी बिगड़ गयी की मालदीव्स को आधिकारिक वक्तव्य जारी करना पड़ा है और उसने ये माना है की विदेशी नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है पर ये भी दर्ज किया की ये सरकार का रुख नहीं है
बात सँभालने की मंशा से आधिकारिक बयान में ये भी कहा गया है की मालदीव्स की सरकार ऐसी गलत टिप्पणी करने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई करने से भी नहीं चूकेगी