Woman jumped from 7th floor after hubbys death: गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक युवा दंपति की 24 घंटे के अंदर मौत ने पूरे परिवार ही नहीं बल्कि शहर को झकझोर दिया है। 25 साल के अभिषेक को दिल्ली के चिड़ियाघर में घूमने के दौरान हार्ट अटैक आया था और फिर सफदरजंग अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इस सदमे को उनकी नवविवाहिता पत्नी अंजलि बर्दाश्त नहीं कर सकीं और बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूद गईं। अंजलि को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उसकी मौत हो गई।
Woman jumped from 7th floor after hubbys death: जानकारी के अनुसार अभिषेक और अंजलि की बीते 30 नवंबर को ही शादी हुई थी। सोमवार को अभिषेक और अंजलि ने चिड़ियाघर घूमने का फैसला किया था। परिवार के लोगों ने बताया कि चिड़ियाघर में घूमने के दौरान ही अभिषेक अहलुवाली को सीने में तेज दर्द महसूस हुआ।
Woman jumped from 7th floor after hubbys death: इसके बाद अंजलि ने अभिषेक के दोस्तों को फोन किया, जो मौके पर पहुंचे। एक युवा शख्स ने मदद की और पहले अभिषेक को जीटीबी में एडमिट कराया गया। फिर उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन अभिषेक को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने अभिषेक की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई।